आईपीएल 2025: मुंबई ने पंजाब को 185 रन का दिया टारगेट सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार फिफ्टी

दैनिक सांध्य बन्धु जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2025 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य दिया है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। जवाब में मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए।

मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस सीजन की 5वीं फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 39 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या ने 26, रोहित शर्मा ने 24 और रायन रिकलटन ने 27 रन का योगदान दिया।

पंजाब की ओर से गेंदबाजी में मार्को यानसन और विजयकुमार वैशाख सबसे सफल रहे, दोनों ने 2-2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह को भी 2 विकेट मिले जबकि हरप्रीत बरार ने 1 विकेट लिया।

अब पंजाब किंग्स को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए 185 रन का पीछा करना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post