दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। बिहार में एक बार फिर लालू परिवार का घरेलू विवाद सुर्खियों में है। तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मामला कोर्ट में पहले से ही चल रहा है, लेकिन अब वायरल हो रहे वीडियो और फोटो ने विवाद को और भड़का दिया है। रविवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर निकालने का ऐलान किया। वहीं, सोमवार को ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बात कर अपना दर्द और नाराजगी खुलकर जाहिर की।
"मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की?"
ऐश्वर्या राय ने भावुक होकर कहा कि जब सभी को तेजप्रताप के अफेयर के बारे में पहले से जानकारी थी, तो उनकी शादी क्यों कराई गई? उन्होंने पूछा, "जब मुझे मारा गया, तब सामाजिक न्याय कहां था? सबको सब पता था, फिर मेरी शादी क्यों हुई?" उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे लालू परिवार ने उनके साथ नाटक किया है और अब चुनावी फायदे के लिए ड्रामा कर रहे हैं।
"मुझे मीडिया से पता चल रहा है सब कुछ"
उन्होंने बताया कि तेजप्रताप और अनुष्का यादव की वायरल फोटो और वीडियो के बारे में उन्हें पहले से कुछ नहीं पता था। वे बोलीं, "मुझे सब मीडिया से पता चल रहा है। अगर दूसरी शादी की है तो कोर्ट फैसला करेगा, लेकिन मेरे साथ जो हुआ, उसका जवाब लालू परिवार को देना होगा।"
"तेजस्वी बताएं मेरा क्या होगा?"
तेजप्रताप की कथित नई रिलेशनशिप को लेकर ऐश्वर्या ने सवाल उठाया कि तेजस्वी यादव बताएं कि अब उनका क्या होगा? "मैं भी तो उनकी भाभी हूं, मेरा भविष्य क्या होगा?" उन्होंने यह भी कहा कि तलाक की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, ऐसे में दूसरी शादी कानूनन गलत है।
परिवार के दबाव में हुई थी शादी
तेजप्रताप के मामा सुभाष यादव ने भी इस मामले पर बयान दिया कि तेजप्रताप ने शादी के लिए मना किया था, लेकिन परिवार के दबाव में यह रिश्ता हुआ। अब वही रिश्ता विवाद का केंद्र बन गया है। वहीं, ऐश्वर्या की मां पूनम राय ने कहा, "हमें पहले से सब पता था, इसमें अब क्या छुपाना।"
हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील सर्वदेव सिंह ने कहा कि जब तलाक नहीं हुआ है, तब तक दूसरी शादी अवैध मानी जाएगी। तेजप्रताप अगर सरकारी पद पर होते तो उन्हें सेवा से भी बर्खास्त किया जा सकता था।
तेजप्रताप की सफाई, अकाउंट हैक होने का दावा
तेजप्रताप यादव ने फेसबुक पर वायरल हुई पोस्ट को लेकर सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था। उन्होंने वायरल तस्वीरों और वीडियो को एडिटेड बताया, लेकिन इसके बाद और कई फोटो और वीडियो सामने आए, जिनमें वह एक महिला के साथ दिख रहे हैं, जिसे अनुष्का यादव बताया जा रहा है।
लालू का सख्त फैसला, पार्टी और परिवार से बाहर
लालू प्रसाद यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि तेजप्रताप का आचरण सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है। इसलिए उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। उन्होंने कहा, "निजी जीवन में नैतिकता के उल्लंघन से हमारे सामाजिक संघर्ष कमजोर होते हैं।"
अब क्या होगा तेजप्रताप का?
तेजप्रताप को पार्टी से निकालने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि अब उनका राजनीतिक भविष्य क्या होगा? क्या वे विधायक बने रहेंगे? क्या उन्हें संपत्ति से भी बेदखल किया जाएगा? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में मिलेंगे, लेकिन फिलहाल लालू परिवार का यह पारिवारिक विवाद सार्वजनिक मंच पर शर्मिंदगी और सवालों का विषय बन गया है।
"सत्ता और संबंधों के इस खेल में किसे मिला न्याय?"
तेजप्रताप-ऐश्वर्या विवाद ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या राजनीतिक परिवारों में महिलाओं की भावनाएं और अधिकार केवल दिखावे की चीज़ हैं? ऐश्वर्या का सवाल आज हर उस लड़की का सवाल बन गया है जिसकी ज़िंदगी को समाजिक प्रतिष्ठा के नाम पर दांव पर लगा दिया गया।
Tags
national