दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच, थाना माढोताल एवं थाना लार्डगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक युवती भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से कुल 8 किलो 820 ग्राम गांजा और 41,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
ग्रीन सिटी पुल से पकड़े गए दो युवक - युवती
थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि एक युवती व एक पुरुष संदिग्ध अवस्था में गांजा लिए ग्रीन सिटी पुल के पास खड़े हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश दी और दो संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में युवती ने अपना नाम शायना खान (21 वर्ष) निवासी गोहलपुर तथा युवक ने अपना नाम देवेंद्र सोंधिया (31 वर्ष) निवासी मेडिकल कॉलेज, गढ़ा बताया। तलाशी के दौरान शायना के बैग से 2 पैकेट और देवेंद्र के ट्रॉली बैग से 3 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिनका कुल वजन 7 किलो 590 ग्राम निकला। गांजे की बाजार में कीमत करीब 1 लाख 52 हजार रुपये बताई गई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत केस दर्ज किया गया है।
नारियल मंडी से हर्षित केशरवानी गिरफ्तार
थाना प्रभारी लार्डगंज नवल सिंह आर्य के अनुसार, दूसरी कार्रवाई में सूचना के आधार पर हर्षित केशरवानी (26 वर्ष) निवासी नारियल मंडी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पकड़कर उसके बैग से 1 किलो 230 ग्राम गांजा और नगद 41,500 रुपये जब्त किए गए। आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। उसके खिलाफ भी धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।