दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। IPL 2025 अब अपने रोमांचक मोड़ पर है। लीग स्टेज के 13 मुकाबले बाकी हैं, लेकिन बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब KKR को न सिर्फ अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे, बल्कि दूसरी टीमों की हार की भी दुआ करनी होगी।
KKR को चेन्नई ने दी करारी शिकस्त, अब दूसरों के नतीजों पर टिकी उम्मीदें
चेन्नई सुपर किंग्स ने KKR को 8 विकेट से हराकर उसकी राह मुश्किल कर दी। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए, जिसे CSK ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। यह कोलकाता की 12 मैचों में छठी हार रही। टीम अब 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
KKR अगर अपने बाकी दोनों मुकाबले जीतती है तो उसके 15 अंक होंगे, लेकिन इसके बावजूद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे मुंबई और दिल्ली की हार की जरूरत होगी। चेन्नई खुद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है, लेकिन KKR और गुजरात की राह मुश्किल कर सकती है।
दिल्ली के लिए 'करो या मरो' वाला मुकाबला
आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। दिल्ली के अभी 13 अंक हैं और टीम 5वें स्थान पर है। अगर DC यह मुकाबला जीतती है, तो वह तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। लेकिन हार की स्थिति में उसे न सिर्फ अपने बाकी दोनों मैच जीतने होंगे, बल्कि नेट रनरेट भी सुधारनी होगी।
पंजाब के पास नंबर-1 बनने का सुनहरा मौका
पंजाब किंग्स इस समय तीसरे स्थान पर है। टीम के पास 15 अंक हैं और अगर वह आज दिल्ली को हरा देती है, तो नंबर-1 पर पहुंच जाएगी। इससे प्लेऑफ में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी। हालांकि, ऑफिशियल एंट्री के लिए उसे बाकी बचे दो में से एक और मैच जीतना होगा।
ऑरेंज कैप की दौड़: गुजरात के 3 बल्लेबाज टॉप-5 में
मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव 510 रन के साथ ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। गुजरात टाइटन्स के साई सुदर्शन (509), शुभमन गिल (508) और जोस बटलर (500) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। विराट कोहली 505 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
नूर अहमद बने नंबर-1 बॉलर
चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद ने KKR के खिलाफ 4 विकेट चटकाए और अब वे 20 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर बन गए हैं। उनके साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी 20 विकेट पर हैं। तीसरे नंबर पर जोश हेजलवुड हैं, जिनके नाम 18 विकेट हैं।
निकोलस पूरन टॉप सिक्स हिटर
लखनऊ के निकोलस पूरन 11 मैचों में 34 छक्के लगाकर इस सीजन के सबसे बड़े सिक्स हिटर बने हुए हैं। उनके बाद श्रेयस अय्यर (27), रियान पराग और सूर्यकुमार यादव (26-26) का नाम है।
अब सबकी नजर आज के मैच पर
आज का दिल्ली बनाम पंजाब मुकाबला प्वाइंट्स टेबल की तस्वीर को पूरी तरह बदल सकता है। KKR, मुंबई और गुजरात—तीनों टीमें इस मैच के नतीजे पर नजरें टिकाए बैठी हैं।