Jabalpur News: भेड़ाघाट में भारी अतिक्रमण, एमपीटी की जमीन पर जल्द चलेगा बुलडोजर

File Photo
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में अतिक्रमण का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एमपीटी (मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम) की दो एकड़ जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से पक्के मकान और दुकानें बना ली हैं। अब प्रशासन द्वारा इन अतिक्रमणों को हटाने की तैयारी की जा रही है, जिसके तहत जल्द ही बुलडोजर चलाया जाएगा।

प्रशासन और एमपीटी पिछले एक माह से इस कार्य के लिए सक्रिय हैं। आरआई रमेश साहू की टीम ने बाण कुंड, स्वर्गद्वारी और दीनदयाल पार्क क्षेत्र में 20 दिनों से जमीन की नापजोख की। सीमांकन में पाया गया कि एमपीटी की होटल और पर्यटन स्थल के लिए सुरक्षित जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया गया है, जिससे कई स्थानों पर रास्ते तक बंद हो गए हैं।

सबसे ज्यादा अतिक्रमण चौसठ योगिनी मंदिर और एमपीटी होटल की दीवार से लगी जमीन पर है, जहां पुरातत्व विभाग की रोक के बावजूद निर्माण कार्य हुआ है। दीपक दवे (ईई, एमपीटी, जबलपुर) के अनुसार, जल्द ही चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post