![]() |
File Photo |
प्रशासन और एमपीटी पिछले एक माह से इस कार्य के लिए सक्रिय हैं। आरआई रमेश साहू की टीम ने बाण कुंड, स्वर्गद्वारी और दीनदयाल पार्क क्षेत्र में 20 दिनों से जमीन की नापजोख की। सीमांकन में पाया गया कि एमपीटी की होटल और पर्यटन स्थल के लिए सुरक्षित जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया गया है, जिससे कई स्थानों पर रास्ते तक बंद हो गए हैं।
सबसे ज्यादा अतिक्रमण चौसठ योगिनी मंदिर और एमपीटी होटल की दीवार से लगी जमीन पर है, जहां पुरातत्व विभाग की रोक के बावजूद निर्माण कार्य हुआ है। दीपक दवे (ईई, एमपीटी, जबलपुर) के अनुसार, जल्द ही चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
Tags
jabalpur