दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की सख्त कार्रवाई एक बार फिर देखने को मिली जब बरगी हिल्स के संकुल प्राचार्य जे.के. जैन को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी प्राचार्य ने यह घूस एक सरकारी शिक्षक की 12 वर्षों की क्रमोन्नति फाइल अग्रेषित करने के बदले में मांगी थी।
मामले की शुरुआत मोहन सिंह पंधरे, शासकीय प्राथमिक शिक्षक (चुल्हा घाटी) की शिकायत से हुई, जिन्होंने लोकायुक्त कार्यालय में यह सूचना दी कि उनकी क्रमोन्नति की प्रक्रिया जानबूझकर रोकी जा रही है और फाइल को आगे बढ़ाने के लिए संकुल प्राचार्य जे.के. जैन द्वारा 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की योजना बनाई। निरीक्षक कमल सिंह उइके, निरीक्षक रेखा प्रजापति और नरेश बेहरा की टीम ने रिश्वत की राशि को पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार चिह्नित किया और आवेदक से आरोपी प्राचार्य को रिश्वत देने को कहा।
जैसे ही प्राचार्य जे.के. जैन ने आवेदक से 4 हजार रुपये की रिश्वत ली, लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। उनके हाथ धुलवाए गए, जिसमें रिश्वत की राशि में प्रयुक्त रसायन का स्पष्ट प्रमाण मिला। टीम ने आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
लोकायुक्त ने इस कार्रवाई को लेकर कहा है कि आरोपी के कार्यालय व दस्तावेजों की भी गहन जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह और किस-किस से इस तरह की अवैध वसूली करता रहा है।