दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच एवं गोराबाजार थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गांजा की तस्करी में लिप्त एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 13 किलो 210 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर दी गई दबिश
गोराबाजार थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय सूत्र से सूचना प्राप्त हुई थी कि खलका टोला शनि मंदिर के पास कुछ लोग गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एनडीपीएस एक्ट के तहत क्राइम ब्रांच और गोराबाजार थाना की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी।
भागने की कोशिश कर रहे थे आरोपी, चारों को पकड़ा गया
पुलिस ने मौके पर एक महिला सहित चार संदिग्धों को देखा, जिनके पास विभिन्न प्रकार के बैग थे—लेडीज बैग, डफल बैग, ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग। पुलिस को देखकर वे भागने की कोशिश करने लगे लेकिन घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान राधा सोनकर (35), गोलू सोनकर (39) —दोनों बरेला निवासी, सौरभ लोधी (24) निवासी परसोरा, सागर, और महेन्द्र सिंह (27) निवासी हटा, दमोह के रूप में हुई।
गांजा बैगों में छिपाकर बेचने की तैयारी में थे
तलाशी के दौरान चारों के बैगों से गांजा बरामद हुआ।
राधा सोनकर के लेडीज बैग में एक पैकेट गांजा
गोलू सोनकर के डफल बैग में टेप से लिपटा गांजा
सौरभ लोधी के ट्रॉली बैग में 5 पैकेट
महेन्द्र सिंह के पिट्ठू बैग में 4 पैकेट गांजा मिला
सभी पैकेटों को मिलाकर कुल 13 किलो 210 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके साथ ही तीन एंड्रॉइड मोबाइल भी जप्त किए गए।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।