दैनिक सांध्य बन्धु अंबेडकरनगर। जिले के बसखारी क्षेत्र में अजीबोगरीब शादियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला घुन्नेपुर गांव का है, जहां तीन बच्चों की मां पूजा ने अपने प्रेमी राजकुमार से मंदिर में शादी कर ली। इस विवाह के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
पूजा की शादी करीब दस साल पहले जितेंद्र कुमार से हुई थी, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं। दंपति के तीन बेटे हैं। एक साल पहले पूजा की नज़दीकियां गांव के ही राजकुमार से बढ़ने लगीं, जिसने दो साल पहले अपनी पत्नी को छोड़ दिया था और उसके भी तीन बच्चे हैं।
बीते साल पूजा प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी, लेकिन पुलिस ने तलाश कर उसे फिर पति के पास भिजवा दिया था। हालांकि 26 अप्रैल को वह दोबारा प्रेमी संग चली गई और इस बार पुलिस ने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया।
पति जितेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि 29 अप्रैल को पत्नी और उसके प्रेमी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर खेत में गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने उल्टा पति का ही शांति भंग में चालान कर दिया।
इस बीच आज पूजा ने गोविंद साहब मंदिर में राजकुमार से विवाह रचा लिया। पूरे गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।