भारत की मिसाइल डिप्लोमेसी: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने 15 सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना, S-400 ने हवा में ढेर की मिसाइलें

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव ने एक बार फिर चरम सीमा छू ली है। बीती रात भारत द्वारा चलाए गए "ऑपरेशन सिंदूर" में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को बुरी तरह तबाह कर दिया गया। जवाबी कार्रवाई में आज सुबह पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन भारत की सतर्क वायु रक्षा प्रणाली और एस-400 मिसाइल सिस्टम ने सभी हमलों को विफल कर दिया।

पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों की मदद से भारत के उत्तर और पश्चिम भारत के कई प्रमुख सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इनमें जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक के ठिकाने शामिल थे। हालांकि, भारत की इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते सभी मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया। मिसाइलों का मलबा कई स्थानों से बरामद किया गया है, जो पाकिस्तान की नाकाम हरकतों की गवाही दे रहा है।

भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में लाहौर स्थित पाक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो HQ-9 मिसाइल लॉन्चरों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। चीन निर्मित ये सिस्टम अब पाकिस्तान की सुरक्षा में कोई भरोसा नहीं दे पा रहे।

पाकिस्तान के निशाने पर रहे भारत के ये 15 सैन्य ठिकाने:

1. अवंतीपुरा (जम्मू और कश्मीर)

2. श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर)

3. जम्मू (जम्मू और कश्मीर)

4. पठानकोट (पंजाब)

5. अमृतसर (पंजाब)

6. कपूरथला (पंजाब)

7. जालंधर (पंजाब)

8. लुधियाना (पंजाब)

9. आदमपुर (पंजाब)

10. भटिंडा (पंजाब)

11. चंडीगढ़ (केंद्र शासित प्रदेश)

12. नल (राजस्थान)

13. फलोदी (राजस्थान)

14. उत्तरलाई (राजस्थान)

15. भुज (गुजरात)

पाकिस्तान भले ही भारत से बदला लेने की बात करता हो, लेकिन इस सैन्य संघर्ष में उसकी हर रणनीति नाकाम साबित हो रही है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी भी हमले का जवाब न केवल तीव्र होगा, बल्कि दुश्मन की कमर तोड़ने वाला भी होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post