Jabalpur News: संबल योजना की राशि दिलाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत, 10 हजार लेते सरपंच लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ग्राम डूडी (मझौली) में संबल योजना की राशि दिलाने के एवज में 35 हजार रुपये रिश्वत मांगने वाले सरपंच गोपीचंद कोल को लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। महिला हितग्राही से रिश्वत की पहली किस्त 10 हजार रुपये लेते हुए सरपंच को केनरा बैंक के सामने से धर दबोचा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम डूडी निवासी धनिया बाई पटेल ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर को शिकायत दी थी कि उसके पति की मृत्यु दो साल पूर्व हो चुकी है और संबल योजना के तहत उसके खाते में 2 लाख रुपये की राशि आई है। लेकिन ग्राम सरपंच गोपीचंद कोल उससे विधवा पेंशन और राशन पर्ची बनाने के नाम पर 35 हजार रुपये की मांग कर रहा था।

शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप लगाकर रिश्वत की पहली किस्त 10 हजार रुपये लेते समय आरोपी सरपंच को रंगेहाथ पकड़ लिया।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7, 13(1)(बी), 13(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक शशिकला मस्कुले, निरीक्षक जितेंद्र यादव व अन्य टीम सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post