खड़गे बोले- न देवड़ा पर एक्शन हुआ,न शाह बर्खास्त हुए: कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को घेरा

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने सेना और महिलाओं पर की जा रही बयानबाजी पर गहरी नाराज़गी जताई और पीएम से सवाल किया कि अब तक मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

खड़गे ने कहा, "भाजपा के नेताओं में वीर सेना और पीड़ितों पर लांछन लगाने की होड़ मची है। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के शर्मनाक बयान ने एक बार फिर RSS-BJP की ओछी मानसिकता को उजागर कर दिया है। मोदी जी कहते हैं कि उनकी रगों में सिंदूर है, तो उन्हें इन बदजुबान नेताओं को बर्खास्त करना चाहिए।"

हरियाणा से बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि "अगर महिलाओं में वीरांगना का भाव होता और वे पीएम की योजना के तहत ट्रेनिंग लेतीं तो 26 लोग नहीं मरते।" इस बयान को लेकर कांग्रेस ने तीखा विरोध जताया है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "बीजेपी नेता लगातार सेना और शहीदों का अपमान कर रहे हैं। सत्ता के नशे में चूर बीजेपी इतनी संवेदनहीन हो गई है कि शहीदों की पत्नियों पर ही सवाल उठाने लगी है।"

मंत्री विजय शाह ने कहा था, "उन्होंने हमारी बहनों को विधवा किया, अब उनकी समाज की बहनें पाकिस्तान जाकर बदला लेंगी।" इस बयान को कांग्रेस ने नारी सम्मान और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ बताया।

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, "अब इन नेताओं को भरोसा हो गया है कि कुछ भी बोलो, कोई कार्रवाई नहीं होगी। इसलिए चाहे मंत्री विजय शाह हों या सांसद जांगड़ा, ये सब बेलगाम हो चुके हैं।"

एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा था कि "देश की सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है।" कांग्रेस ने इसे सेना का अपमान बताते हुए कड़ी निंदा की, जबकि बीजेपी ने बचाव में कहा कि बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post