दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शहर के नंदलालपुरा इलाके में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लोगों ने फुटपाथ पर खून से सना एक शव देखा। मृतक की पहचान नारायण पांचाल (40 वर्ष) निवासी भोपाल के रूप में हुई है, जो इंदौर में रहकर वर्षों से हम्माली का काम कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार देर रात करीब 3 बजे की है, जब नारायण नंदलालपुरा सब्जी मंडी के पास एक दुकान के बाहर फुटपाथ पर सो रहा था। तभी एक युवक वहां पहुंचा और नारायण की जेब से पैसे निकालने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर उसने इंटरलॉक टाइल्स से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को पास की 'शांति प्रतिष्ठान' नामक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से अहम फुटेज मिला है, जिसमें एक संदिग्ध युवक घटनास्थल के पास दिखा। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान धुलिया निवासी 'देव' के रूप में की गई है, जो नशा करने का आदी है और पहले भी छीना झपटी की घटनाओं में शामिल रहा है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, हालांकि पुलिस ने अभी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।
मृतक नारायण पांचाल नंदलालपुरा के पूर्व पार्षद नंदू की दुकान की रखवाली करता था और रोज की तरह फुटपाथ पर ही सोया हुआ था। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि उन्हें सुबह दुकान खोलने पर घटना की जानकारी मिली। पुलिस को आशंका है कि आरोपी को नारायण के पास हाल ही में मिले करीब 3 हजार रुपए की जानकारी थी और लूटपाट के इरादे से हत्या को अंजाम दिया गया।
फिलहाल शव मर्चुरी में रखवाया गया है और पुलिस नारायण के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
एसीपी विनोद दीक्षित ने बताया, "नारायण पूर्व पार्षद की दुकान पर काम करता था और वहीं फुटपाथ पर सोता था। हाल ही में उसे हफ्ता मिला था, जिसमें उसके पास कुछ पैसे थे। आरोपी ने लूट के इरादे से उसकी हत्या की है।"
पुलिस का कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद ही गिरफ्तारी की विधिवत पुष्टि की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है।