दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 'सेकेंड चांस एग्जाम' 2025 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वे छात्र जो MP Board मुख्य परीक्षा 2025 में असफल हुए हैं, अनुपस्थित रहे हैं या अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई 2025 तय की गई है।
देश में तीसरा राज्य बना एमपी, लागू की दो परीक्षा प्रणाली
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में बोर्ड रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश प्रति वर्ष दो परीक्षा प्रणाली लागू करने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है। इसके तहत अब पूरक परीक्षा प्रणाली को खत्म कर 'सेकेंड चांस एग्जाम' शुरू की गई है।
महत्वपूर्ण जानकारी :
छात्र mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
फेल, अनुपस्थित या नंबरों से असंतुष्ट छात्र परीक्षा दे सकते हैं।
विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के अंक यथावत रहेंगे।
परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र पुनर्मूल्यांकन और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
सुनहरा मौका न चूकें!
छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है अपनी शैक्षणिक प्रगति को सुधारने का। इसलिए समय रहते आवेदन करें और अपने भविष्य को नई दिशा दें।