Gwalior News: कुंभ मेले में दुकान दिलाने के नाम पर महिला से 2.55 लाख की ठगी

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में दुकान दिलाने का झांसा देकर ग्वालियर की एक महिला से 2 लाख 55 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता राजकुमारी ओझा ने अपनी परिचित कविता यादव और राकेश सक्सेना पर धोखाधड़ी और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़िता का कहना है कि 27 नवंबर 2024 को दोनों आरोपियों ने कुंभ मेले में दुकान दिलवाने का भरोसा दिलाकर उससे 2.55 लाख रुपए ले लिए। लेकिन सात महीने बीत जाने के बाद भी न तो दुकान दिलवाई गई और न ही पैसे वापस किए गए।

जब राजकुमारी ने पैसे वापस मांगे तो पहले आरोपियों ने टालमटोल की और फिर पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, जान से मारने की धमकी भी दी गई।

पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post