छह बच्चों की मां भांजे संग फरार, पति ने SP से लगाई मदद की गुहार

दैनिक सांध्य बन्धु उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां छह बच्चों की मां अपने भांजे के साथ घर से फरार हो गई है। महिला के पति हसीन अहमद ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पत्नी 20 हजार रुपये नकद और जेवर लेकर अपने भांजे के साथ फरार हो गई है। हैरानी की बात ये है कि फरार हुआ युवक उसका अपना भांजा है और पहले से शादीशुदा भी बताया जा रहा है।

पीड़ित पति हसीन अहमद अपने छह बच्चों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी। उसने बताया कि बीते 4 मई को उसका भांजा छोटू उर्फ दिलशाद उसकी 42 वर्षीय पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गया। हसीन ने आरोप लगाया कि दिलशाद पहले भी अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से भगा चुका है और अब उसकी जान को भी खतरा है।

एसपी दीपक भूकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी सोनम सिंह को जांच के निर्देश दिए हैं। सीओ सिटी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post