दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए। परिणाम की औपचारिक घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस से की। इस बार भी प्रदेश की बेटियों ने एक बार फिर सफलता की ऊंची उड़ान भरी है।
10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल बनीं स्टेट टॉपर
10वीं बोर्ड परीक्षा में सिंगरौली की छात्रा प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। टीवा के आयुष द्विवेदी ने 499 अंक लेकर दूसरा स्थान और जबलपुर की शैजाह फातिमा ने 498 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी का जलवा
12वीं विज्ञान गणित वर्ग में सतना की प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर टॉप किया।
12वीं विषयवार टॉपर्स:
ह्यूमैनिटीज: अंकुर यादव
विज्ञान गणित: प्रियल द्विवेदी
कॉमर्स: रिमझिम करोठिया
कृषि: हरिओम साहू
बायोलॉजी: गार्गी अग्रवाल
रिजल्ट के आंकड़े:
12वीं का पास प्रतिशत: 74.48%
10वीं का पास प्रतिशत: 76.22%
10वीं की मेरिट सूची में कुल 212 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें 144 बेटियां और 68 छात्र हैं।
16 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी परीक्षा
इस वर्ष MP Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 16 लाख 60 हजार 252 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इसमें 10वीं के 9,53,777 और 12वीं के 7,06,475 छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
रिजल्ट देखने के आधिकारिक विकल्प:
https://mpresults.nic.in
mpbse.nic.in
Digi Locker App
MPBSE Mobile App
MP Mobile App
SMS के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट:
10वीं के लिए: MPBSE10 <space> रोल नंबर भेजें 56263 पर
12वीं के लिए: MPBSE12 <space> रोल नंबर भेजें 56263 पर
सीएम ने दी शुभकामनाएं और की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत अब छात्र साल में दो बार परीक्षा दे सकेंगे। जो विद्यार्थी असफल रहे हैं, वे निराश न हों — उन्हें दोबारा परीक्षा का अवसर मिलेगा।
टॉपर्स को मिलेगा सम्मान
प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष भी 10वीं और 12वीं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जिलावार उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सूची भी जल्द जारी की जाएगी।
पिछले साल से बेहतर रहा इस साल का प्रदर्शन
2024 में जहां 10वीं का पास प्रतिशत 58.10% और 12वीं का 64.48% था, वहीं इस बार यह बढ़कर क्रमशः 76.22% और 74.48% हो गया है।