दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में आज साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने अपने पति की शिकायत करते हुए जहर खा लिया।
पीड़िता की पहचान द्रोपती विश्वकर्मा (उम्र 30 वर्ष), निवासी पन्ना मोहल्ला, नाला साईं, सुहागी, थाना आधारताल, जबलपुर के रूप में हुई है। महिला ने बताया कि उसके पति रमेश विश्वकर्मा पिछले 12 वर्षों से उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। आए दिन शराब पीकर मारपीट करना, गाली-गलौच करना, और बच्चों की देखरेख तक ना करना उसकी शिकायत में शामिल था।
महिला का आरोप है कि उसका पति उसे धमकाता था कि वह उसे जान से मार देगा। होली से पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। 30 मार्च 2025 को सुबह 7 बजे उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर वह फरार हो गया। इसके बाद से वह महिला को न तो पैसे देता है और न ही घर में रखता है।
महिला ने शिकायत में बताया कि उसका पति अब अपने भाई और अन्य रिश्तेदारों के साथ दूसरी जगह रह रहा है और कहता है कि "तू मेरी पत्नी नहीं है, मैं तेरे साथ नहीं रहूंगा, दूसरी शादी करूंगा।" महिला को उसके ससुरालवालों ने भी घर से निकाल दिया है और कोई सहायता नहीं दे रहे हैं। इस मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया।
महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जनसुनवाई में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत महिला को मेडिकल सहायता के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला के परिजनों ने भी थाना आधारताल में शिकायत दी थी। उनका कहना है कि उनकी बेटी लंबे समय से प्रताड़ना सह रही थी और उन्होंने कई बार ससुराल वालों से समझौते की कोशिश की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
एसपी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना आधारताल को जांच सौंपी गई है और महिला के बयान के आधार पर पति व अन्य आरोपियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।