दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव शनिवार रात दिल्ली से जबलपुर आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। आखिरी बार उन्हें हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर ट्रेन में देखा गया था, लेकिन रविवार सुबह दमोह स्टेशन पर उनकी बर्थ खाली मिली। इस खबर से रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
करीब 3 घंटे तक ट्रेन और ट्रैक पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद मंत्री 162 किलोमीटर दूर सिहोरा स्टेशन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच बी3 की बर्थ नंबर 57 पर मिले। उनके हाथ-पैर में चोट के निशान भी पाए गए।
शुगर लो हुआ, चढ़ते समय फिसले और दूसरी ट्रेन में बैठ गए
सूत्रों के अनुसार, सुबह 3:45 बजे दमोह स्टेशन पर मंत्री ट्रेन से उतरे थे, तभी उनका शुगर लेवल कम हो गया और ट्रेन चल पड़ी। चढ़ने की कोशिश में उनका पैर फिसला और वे घायल हो गए। उसी दौरान दूसरे प्लेटफॉर्म पर खड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में वे बैठ गए।
जबलपुर में हुआ प्राथमिक इलाज
मंत्री को सुबह 6:55 बजे सिहोरा स्टेशन पर आरपीएफ ने ढूंढ निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर लाया गया। पूरे घटनाक्रम पर अभी तक मंत्री की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रेलवे अधिकारी डॉ. मधुर वर्मा और सिहोरा आरपीएफ प्रभारी राजीव खरब ने बताया कि सूचना मिलते ही पूरे रेल मार्ग पर अलर्ट जारी किया गया था। मंत्री के जबलपुर पहुंचते ही उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई गई।