News Update: शादी से ठीक पहले भांजे के साथ मौसी हुई फरार

दैनिक सांध्य बन्धु नालंदा, बिहार। बिहार के नालंदा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां शादी से ठीक पहले दुल्हन अपने चचेरे भांजे के साथ फरार हो गई। यह घटना बिंद थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां 11 मई को युवती की शादी तय थी और दूल्हा बारात लेकर पहुंचने ही वाला था।

शादी की तैयारियों के बीच घर में गीत-संगीत और मेहमानों की चहल-पहल थी, लेकिन अचानक युवती के लापता होने से कोहराम मच गया। खोजबीन के बाद पता चला कि युवती अपने ही भांजे के साथ भाग गई है, जिससे वह मौसी लगती थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और घरवालों द्वारा रिश्ता स्वीकार न किए जाने के कारण युवती की शादी कहीं और तय कर दी गई थी।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया और शादी से पहले ही फरार हो गए। इस घटनाक्रम ने परिवार और गांव में सनसनी मचा दी है।

बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर पुलिस विधिसम्मत कार्रवाई करेगी।।

Post a Comment

Previous Post Next Post