ऐसा प्यार कहां...! स्ट्रीट डॉग की मौत पर तेरहवीं, बाल मुंडवाए, मोहल्ले के कुत्तों को कराया गया भोज

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के विजयनगर क्षेत्र में इंसान और पशु प्रेम की एक अनोखी कहानी सामने आई है। यहां के निवासियों ने एक स्ट्रीट डॉग की मौत के बाद उसकी तेरहवीं का आयोजन किया। डॉग कालू की बीमारी के कारण मौत हो गई थी, लेकिन क्षेत्रवासियों ने उसे इतना प्यार दिया कि उसके इलाज के लिए 3 दिन तक डॉग हॉस्पिटल में आईसीयू में इलाज करवाया गया, हालांकि वह बच नहीं सका।

कालू की याद में मोहल्ले के लोग भावुक हो गए और हिंदू रीति-रिवाज से उसकी तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान, एक युवक ने अपने बाल मुंडवाए और डॉग्स के पसंदीदा भोजन जैसे दूध, टोस्ट, जलेबी, पेडिग्री, टमाटर, पनीर, रोटी, पोहा आदि की व्यवस्था की, जो क्षेत्र के पालतू और स्ट्रीट डॉग्स को खिलाए गए।

कार्यक्रम में एक बैनर भी लगाया गया, जिसमें कालू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मोहल्ले के सभी डॉग्स को चित्रित किया गया। इस आयोजन में भाग लेने वाले निवासी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि कालू सबका प्रिय था, वह कभी किसी पर हमला नहीं करता था और बाहरी व्यक्तियों के आने पर सभी को आगाह करता था।

मुंडन करने वाले व्यक्ति विक्की यादव ने बताया कि वह कालू को अपने बच्चों की तरह मानते थे और उनका मानना था कि इस आयोजन से कालू की आत्मा को शांति मिलेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post