Jabalpur News: जानकारी देने के एवज में रिश्वत ले रही सीएमएचओ कार्यालय की महिला कर्मी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय की आरटीआई शाखा में पदस्थ महिला कर्मी विनीता विलियम को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने सोमवार को चार हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला कर्मचारी पर आरोप है कि वह आरटीआई के तहत जानकारी देने के बदले पैसे की मांग कर रही थी।

लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि राकेश विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने 2 मई को लोकायुक्त एसपी को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया था कि उसने सीएमएचओ कार्यालय में आरटीआई लगाई थी, जिसमें कुछ कर्मचारियों की पदस्थापना संबंधी जानकारी मांगी गई थी। इस दौरान उसकी मुलाकात विनीता विलियम से हुई, जिन्होंने जानकारी देने के लिए 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।

बातचीत के दौरान सौदा 4 हजार रुपए में तय हुआ, जिसके बाद लोकायुक्त ने मामले की जांच कर ट्रैप प्लान तैयार किया। सोमवार को जैसे ही शिकायतकर्ता ने विनीता विलियम को रिश्वत की रकम सौंपी, लोकायुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post