Jabalpur News: पति नहीं मिला तो पत्नी को उठा ले गई आबकारी टीम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शराब तस्करी के संदेह में की गई दबिश के दौरान मदनमहल थाना क्षेत्र के रानीपुर माली मोहल्ला में आबकारी विभाग की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है। सागर कोरी नामक युवक की तलाश में गई टीम को जब वह नहीं मिला, तो उसकी पत्नी संगीता कोरी को रात में ही अपने साथ ले गई। इस दौरान महिला के छोटे बच्चे मां के बिना रोते-बिलखते रहे, लेकिन अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा।

मामले को लेकर परिजनों और मोहल्ले वालों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि संगीता को रात 8:30 बजे घर से ले जाया गया, लेकिन टीम उसके साथ कोई भी शराब जब्त करती नजर नहीं आई। हालांकि, सुबह टीम ने दावा किया कि मौके से 10 पेटी शराब बरामद की गई है। यह विरोधाभास स्थानीय लोगों को चौंकाने वाला लगा, क्योंकि उनके पास महिला को बिना किसी जब्त सामग्री के ले जाए जाने का वीडियो भी मौजूद है।

परिजनों का आरोप है कि टीम ने पहले कहा था कि केवल 10-15 मिनट की पूछताछ कर महिला को घर छोड़ देंगे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि संगीता पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

स्थानीय निवासी शशांक शुक्ला ने आरोप लगाया कि आबकारी टीम ने कई घरों में बिना सर्च वारंट के तलाशी ली और महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ अभद्रता की। लोगों का यह भी कहना है कि रात में खाली हाथ जाने वाली टीम के पास सुबह होते-होते शराब की पेटियां कहां से आईं, इसका जवाब अब तक नहीं मिला है।

फिलहाल, इस पूरे मामले में आबकारी विभाग की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post