Jabalpur News: संदिग्ध हालातों में महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। साठिया कुआं क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका की पहचान आराध्या शर्मा के रूप में हुई है, जिनका विवाह दो वर्ष पूर्व रौनक शर्मा से हुआ था। कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है, वहीं आराध्या के मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करार दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आराध्या ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हालांकि मृतिका के परिजन भी थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि आराध्या को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।

परिजनों ने बताया कि आए दिन रुपए की मांग को लेकर झगड़े होते थे। बीती रात भी इसी तरह का विवाद हुआ, जिसके बाद आराध्या की हत्या कर दी गई और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post