दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी अंतर्गत पुरानी बस्ती झंडा चौक निवासी 24 वर्षीय विशाल उर्फ पप्पू चौधरी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दो वर्षों से गोवा में एक होटल में वेटर का काम कर रहा है और जबलपुर अपने घर वापस आया था। बीती रात करीब 9 बजे वह घर से बाजार जा रहा था। जब वह झंडा चौक, कनवा पंडित की दुकान के पास पहुंचा, तो वहां पर मोहन चौधरी खड़ा था, जिससे उसका पुराना विवाद चल रहा था। मोहन चौधरी उसे देखकर गाली-गलौज करने लगा, जब विशाल ने गालियां देने से मना किया, तो मोहन ने चाकू निकालकर जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया और चाकू से पेट में चोट पहुंचाई। इसके बाद मोहन चौधरी मौके से फरार हो गया। विशाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मोहन चौधरी के खिलाफ धारा 296, 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।