दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर अंतर्गत ईसाई मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय हर्ष बेन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आर ओ का काम करता है और रात करीब 2 बजे अपने घर के बाहर टहल रहा था। तभी मोहल्ले के पारस बेन और अनमोल बेन उसके पास आए और उससे शराब पीने के लिए कहने लगे। हर्ष ने शराब पीने के लिए मना कर दिया, तो दोनों आरोपियों ने 500 रुपये की मांग की। रुपये देने से मना करने पर आरोपियों ने हर्ष के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की और उसकी आंख के पास चोट पहुंचाई। इसके बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296, 115(2), 119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।