Jabalpur News: नए संभागायुक्त भदौरिया ने पदभार संभाला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के  अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने कल यहां संभागायुक्त का पदभार संभाल लिया। विधिवत रूप से संभागीय आयुक्त का कार्यभार ग्रहण किया। 2006 बैच के आईएएस श्री भदौरिया  इससे पहले भोपाल में आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास और मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध संचालक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त भदौरिया ने कहा कि हम केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से आमजन के बीच रहकर तत्परता के साथ लागू कर आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के प्रयास करेंगे, और सरकार की इन योजनाओं का असर धरातल पर दिखे, यह हमारी प्राथमिकता रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post