Jabalpur News: बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था पर यमराज की चेतावनी: जबलपुर में पेंटर ने बनाई अनोखी पेंटिंग, CM-Collector-SP के चेहरे भी जोड़े

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तेज रफ्तार वाहनों और लचर ट्रैफिक व्यवस्था से परेशान जबलपुर के एक युवा चित्रकार ने शहरवासियों और प्रशासन को झकझोरने के लिए अनोखी पहल की है। रानीताल निवासी पेंटर अभिषेक गुप्ता ने शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक, रानीताल चौक पर सड़क हादसों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक खास पेंटिंग अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान में अभिषेक ने यमराज के साथ मुख्यमंत्री, विधायक, कलेक्टर और एसपी के चेहरे एक ही चित्र में दिखाए हैं।

यमराज के साथ सत्ता और प्रशासन के चेहरे

इस प्रभावशाली पेंटिंग में भैंसे पर सवार यमराज के चारों ओर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक अभिलाष पांडे, कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय की तस्वीरें बनाई गई हैं। यह चित्र संकेत करता है कि यदि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो मौत (यमराज) हमेशा तैयार बैठी है।

पुलिस को करना था ये काम, कलाकार कर रहा है

स्थानीय लोगों ने अभिषेक के इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि यह काम ट्रैफिक पुलिस का है, जो अक्सर चालान काटने तक सीमित रह जाती है। कार चालक दिनेश ठाकरे ने कहा, "शहर में रेड सिग्नल के बाद भी लोग गाड़ी नहीं रोकते, जिससे रोज हादसे हो रहे हैं।"

महिलाओं-बच्चियों में डर, प्रशासन से उम्मीद

अभिषेक का कहना है कि रानीताल चौराहा 9 रास्तों को जोड़ता है, और यहां शाम के वक्त महिलाएं-बच्चियां खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। उन्होंने पेंटिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपील की है कि वे इस गंभीर स्थिति को समझें और सुधार के प्रयास करें।

शहर के अन्य हिस्सों में भी चलेगा अभियान

अभिषेक गुप्ता, सचिन विश्वकर्मा और पवन कड़ेरे की टीम अब यह पेंटिंग अभियान शहर के अन्य प्रमुख चौराहों जैसे शास्त्री ब्रिज, घमापुर और मालवीय चौक तक फैलाने की योजना बना रही है।

"सिर्फ चालान नहीं, सुधार चाहिए" - कलाकार की चेतावनी

अभिषेक गुप्ता ने कहा, "मेरे इस चित्र में जो चार चेहरे हैं, वे ही इस बिगड़ी व्यवस्था को सुधार सकते हैं। अब जनता को इंतजार है कि ये चेहरे सिर्फ तस्वीरों में न रहें, मैदान में उतरकर हालात भी सुधारें।"

Post a Comment

Previous Post Next Post