Jabalpur News: कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही कोतवाली थाना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त एक युवक को रंगे हाथों पकड़कर 9 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौकी उखरी क्षेत्र के जयपुर मार्बल के पास गोपाल बाग में एक युवक के नशीले इंजेक्शन बेचने की सूचना पुलिस को मिली थी। मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई, जहां मेंहदी कलर की शर्ट और नीली जींस पहने युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तनुज जैन (24 वर्ष) निवासी समदड़िया कॉम्प्लेक्स, चेरीताल बताया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से फेनिरामाईन मैलेट इंजेक्शन आईपी 'एविल' के 9 इंजेक्शन (प्रत्येक 10 एमएल) बरामद किए गए।

कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 5/13 मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post