दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की सहमति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि वह अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर और हाल ही में हुई सीजफायर डील पर बड़ा बयान दे सकते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को दावा किया कि अमेरिका की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान के बीच लंबी बातचीत हुई और दोनों देश तत्काल प्रभाव से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हो गए। ट्रम्प ने कहा, “मैं भारत और पाकिस्तान को समझदारी से लिया गया यह फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।”
ट्रम्प के बयान के 30 मिनट बाद शाम 6 बजे भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग कर बताया कि शनिवार दोपहर 3:35 बजे पाकिस्तान के DGMO ने भारतीय DGMO को फोन किया। दोनों देशों के बीच सहमति बनी कि शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर दी जाएगी। अगली बातचीत 12 मई को दोपहर 12 बजे होगी।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि दोनों देशों ने युद्धविराम पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने हमेशा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है, बिना अपनी संप्रभुता से समझौता किए।”
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बुधवार रात भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की थी। उन्होंने दोनों देशों से तनाव कम करने और शांति स्थापित करने की अपील की।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि रूबियो ने आतंकवाद की निंदा करते हुए भारत के साथ एकजुटता जताई, लेकिन भारत से संयम बरतने की भी सलाह दी। वहीं पाकिस्तान से 22 अप्रैल के कश्मीर हमले की जांच में पूरा सहयोग देने को कहा गया।
अब सभी की निगाहें प्रधानमंत्री मोदी के आज रात 8 बजे होने वाले संबोधन पर टिकी हैं, जिसमें वह शायद पूरे ऑपरेशन और सीजफायर की पृष्ठभूमि पर अपनी बात रखेंगे।