Jabalpur News: नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत, दोनों पुलिसकर्मियों के बेटे

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज सुबह करीब पांच बजे नर्मदा नदी के कालीघाट में स्नान करने गए पांच दोस्तों की मौज-मस्ती उस वक्त मातम में बदल गई जब तेज बहाव में बहने से दो लड़कों की मौत हो गई। मृतकों में एक बालिग सुमित दुबे (17) और दूसरा नाबालिग विजेंद्र मरकाम शामिल है। दोनों ही पुलिसकर्मियों के बेटे थे।

घटना के वक्त पांचों युवक बरेला से कालीघाट स्नान के लिए पहुंचे थे। नहाते समय सुमित और विजेंद्र गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव में बहने लगे। दोस्तों ने शोर मचाया और बचाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। घाट पर मौजूद लोगों ने तत्काल ग्वारीघाट पुलिस को सूचना दी।

रेस्क्यू टीम और गोताखोरों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव नदी से बाहर निकाले। बच्चों की लाश बाहर निकलते ही घाट में परिजन और परिचितों में चीख-पुकार मच गई।

ग्वारीघाट थाना प्रभारी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि सुमित के पिता सीपी दुबे ग्वारीघाट थाने में प्रधान आरक्षक हैं और विभागीय वाहन चलाते हैं। वहीं, विजेंद्र के पिता संतोष मरकाम पन्ना जिले में उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post