दैनिक सांध्य बन्धु इस्लामाबाद/श्रीनगर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत ने 10 मई की रात नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों को बैलिस्टिक मिसाइलों से निशाना बनाया था। शरीफ ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे जनरल आसिम मुनीर ने उन्हें सेफ लाइन पर फोन कर इस हमले की जानकारी दी थी।
प्रधानमंत्री शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान की वायुसेना ने देसी तकनीक और चीन से मिले आधुनिक जेट्स की मदद से देश को बड़े नुकसान से बचा लिया। उन्होंने कहा कि हमारी एयरफोर्स की तत्परता और आधुनिक टेक्नोलॉजी के कारण भारत की कार्रवाई का प्रभावी जवाब दिया गया।
इधर भारत ने भी पाकिस्तान की तरफ से हुई सैन्य हरकत की पुष्टि की है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 9 और 10 मई की रात पाकिस्तान की ओर से हुए हमले को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली 'आकाशतीर' ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। मंत्रालय के अनुसार यह स्वदेशी डिफेंस सिस्टम तीनों सेनाओं के पास मौजूद है और यह रात में भी लक्ष्य भेदने में सक्षम है।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक हाई लेवल सुरक्षा बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल मौजूद थे। हालांकि बैठक में क्या चर्चा हुई, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।