दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए क्राइम ब्रांच ने पनागर थाना क्षेत्र के महगवां गांव में दबिश देकर एक शराब तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के घर से तीन कार्टून में कुल 151 पाव लाल और सफेद शराब बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महगवां निवासी रवि अपने घर से ही अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना के बाद टीम ने बिना समय गंवाए कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर रवि के घर पर दबिश दी।
घर के बाहर शराब खरीदने वालों की भीड़ लगी थी, जो पुलिस को देख भाग खड़ी हुई। घर की तलाशी में 151 पाव अवैध शराब बरामद की गई। क्राइम ब्रांच ने मौके से आरोपी रवि को गिरफ्तार कर पनागर पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।