दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज क्षेत्र में देर रात शराब के लिए पैसे मांगने पर दो युवकों से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित अर्जुन डुमार (18 वर्ष) निवासी उजारपुरवा, जो ऑटो चालक है, ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रात करीब 2 बजे रानीताल अखाड़ा के पास आलोक केवट अपने एक साथी के साथ मिला और ₹500 की शराब के लिए मांग करने लगा। जब अर्जुन ने रुपये देने से मना किया, तो आलोक ने गाली-गलौज करते हुए डंडे से सिर पर हमला कर दिया। वहीं उसके साथी ने अनिकेत को धक्का दे दिया, जिससे दोनों युवक मोटरसाइकिल सहित गिर पड़े और उनके घुटनों में चोटें आईं।
हमला करने के बाद दोनों आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। थाना लार्डगंज पुलिस ने अर्जुन की शिकायत पर धारा 296, 118(2), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।