पति-पत्नी के विवाद का उठाया गलत फायदा: दोस्तों ने महिला को होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म, वीडियो से करते रहे ब्लैकमेल

दैनिक सांध्य बन्धु बरेली। पति से अनबन की शिकार एक विवाहिता उस समय हैरान रह गई जब पति के दो दोस्तों ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसे समझौते का झांसा देकर बरेली बुलाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। नवाबगंज थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

समझौते के बहाने बुलाकर की दरिंदगी

पीड़िता नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था और उसने दहेज उत्पीड़न का केस भी दर्ज करा रखा है। इसी बीच पति के दोस्त राजवीर सिंह (निवासी- कमुआ कला, बिथरी) और पिंटू (निवासी- म्यूड़ी, भुता) ने उससे संपर्क कर समझौता कराने की बात कही।

होटल में बुलाकर बनाया हवस का शिकार

पीड़िता के अनुसार, 8 नवंबर 2024 को दोनों आरोपी उसे समझौते के बहाने बरेली बुलाकर सेटेलाइट स्टैंड के पास स्थित राजरतन होटल में ले गए। वहां दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं, इस दौरान उसकी आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली गई।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते रहे ब्लैकमेल

इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर विवाहिता का कई बार यौन शोषण करते रहे। जब महिला ने विरोध किया तो उसे डराया-धमकाया गया। लगातार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से परेशान होकर वह आखिरकार पुलिस के पास पहुंची।

थानों के चक्कर काटती रही पीड़िता

पीड़िता ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उसे क्षेत्राधिकार का हवाला देते हुए बारादरी थाने भेज दिया। वहां से भी कुछ खास मदद नहीं मिली। चार दिन तक दर-दर भटकने के बाद जब मामला पुलिस अफसरों की जानकारी में आया तो नवाबगंज थाना प्रभारी राहुल सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

FIR दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी: पुलिस

सीओ गौरव सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post