दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़/जम्मू। भारत-पाकिस्तान के बीच घोषित सीजफायर के बावजूद सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों के चलते पंजाब के चार जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया गया है। अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट में 13 मई, मंगलवार को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे, जबकि फाजिल्का में दो दिन तक स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे।
ड्रोन और धमाकों ने बढ़ाई टेंशन
जम्मू-कश्मीर के सांबा में फिर से पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराया। सांबा में ब्लैकआउट किया गया और स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल से ड्रोन की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की।
इधर, पंजाब के होशियारपुर जिले के दसूहा में 5 से 7 जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद ब्लैकआउट किया गया और सायरन बजाए गए।
जालंधर में भी ड्रोन एक्टिविटी दर्ज की गई है, जिसके बाद आंशिक ब्लैकआउट किया गया।
एहतियात के तौर पर कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त
स्थिति को देखते हुए सभी प्रभावित जिलों में पुलिस और सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है। स्कूल बंदी के साथ ही कोई भी बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जनता से सहयोग की अपील
प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है। स्थानीय निवासी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को देने के निर्देशों का पालन करें।