दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर क्षेत्र में बीती रात एक मजदूर के साथ मारपीट और चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित गोकुल कोरी (42 वर्ष) निवासी रामपुर यादव मोहल्ला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गोकुल ने बताया कि वह रात करीब 9 बजे घर के सामने टहल रहा था, तभी बाबू पटैल और मोनू पटैल वहां आए और उससे शराब पीने के लिए ₹500 की मांग करने लगे। जब गोकुल ने पैसे देने से इनकार किया, तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान मोनू पटैल ने चाकू से हमला किया, लेकिन गोकुल ने चाकू पकड़ लिया जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आ गई। मारपीट के बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
गोरखपुर पुलिस ने गोकुल की शिकायत पर धारा 296, 115(2), 118(1), 119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर और जांच शुरू कर दी है।