Gwalior News: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, सास-बहू की मौत, बेटा घायल

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर-झांसी रोड हाईवे पर मंगलवार रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें सास-बहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों इलाज के लिए भिंड से ग्वालियर स्थित आईटीएम हॉस्पिटल जा रहे थे।

हादसे में मृतकों की पहचान भिंड निवासी 53 वर्षीय शांति देवी और 38 वर्षीय मालती शाक्य के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक राजकुमार शाक्य बताया गया है। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और शांति देवी का इलाज करवाने के लिए ग्वालियर आ रहे थे। जैसे ही वे पोधार इंटरनेशनल स्कूल के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार (UP14 BM-2020) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सास और बहू सिर के बल हाइवे पर गिर पड़ीं, जबकि राजकुमार बाइक से उछलकर दूर जा गिरा। मौके पर पहुंची झांसी रोड थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मालती और शांति देवी को मृत घोषित कर दिया। राजकुमार का इलाज जारी है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post