दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 7 महीनों में 25 शादियां कर चुकी एक लुटेरी दुल्हन को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला अनुराधा हर शादी के कुछ ही दिनों बाद जेवर, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो जाती थी।
2 लाख में हुई शादी, 12 दिन में फरार
मानटाउन थाने के एएसआई मीठालाल यादव के मुताबिक, 3 मई को विष्णु शर्मा नामक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पप्पू मीना और सुनीता नामक दलालों ने उसे मध्य प्रदेश निवासी अनुराधा से शादी कराने का आश्वासन देकर 2 लाख रुपये लिए थे। विवाह 20 अप्रैल को हुआ, लेकिन अनुराधा 2 मई की रात घर से सारा सामान लेकर फरार हो गई।
बोगस ग्राहक बनकर पुलिस ने रचा जाल
शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम बनाई गई और सूचना मिली कि आरोपी भोपाल में है। एएसआई मीठालाल यादव व टीम ने बोगस ग्राहक बनकर अनुराधा से संपर्क किया। एक कांस्टेबल ने शादी की इच्छा जताई और दलाल के जरिए महिला की फोटो देखी गई। पुष्टि होने पर पुलिस ने अनुराधा को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया।
हर 8वें दिन रचती थी नई शादी
पूछताछ में सामने आया कि अनुराधा ने बीते 7 महीनों में करीब 25 लोगों से शादी की और सभी को धोखा दिया। वह भोपाल में सक्रिय एक फर्जी विवाह गिरोह से जुड़ी थी, जिसमें रोशन, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव और जुर्जन शामिल हैं। ये लोग इच्छुक दूल्हों से 2 से 5 लाख रुपए तक लेकर फर्जी एग्रीमेंट के जरिए विवाह करवाते थे।
अब अन्य पीड़ितों की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस उन अन्य पीड़ितों की तलाश कर रही है, जिनके साथ इस गिरोह ने ठगी की है। यह मामला शादी की आड़ में चल रही संगठित ठगी की एक चौंकाने वाली मिसाल बन गया है।