दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव गहराता जा रहा है। गुरुवार को पुंछ के सूरनकोट इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर भारतीय सेना ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
मोदी-डोभाल की लगातार दूसरे दिन बैठक
एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की गुरुवार को लगातार दूसरी दिन अहम बैठक हुई। करीब 50 मिनट चली इस मीटिंग में डोभाल ने ऑपरेशन की ताजा जानकारी साझा की। संसद में सर्वदलीय बैठक के दौरान सरकार ने सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी।
अमृतसर में धमाके और रॉकेट मिलने से मचा हड़कंप
पंजाब के अमृतसर में बुधवार रात जोरदार छह धमाकों की आवाज सुनी गई, जिसे एयरफोर्स ने 'सोनिक बूम' बताया। गुरुवार सुबह अमृतसर के तीन गांवों में कई रॉकेट के टुकड़े मिले। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये रॉकेट भारत और पाकिस्तान दोनों सेनाएं इस्तेमाल करती हैं, और संभावना है कि इन्हें पाकिस्तान से दागा गया हो लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया।
पाकिस्तान की लगातार फायरिंग, 15 भारतीयों की मौत
एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी जारी है। बुधवार को पुंछ में फायरिंग में 15 भारतीयों की मौत हुई। गुरुवार रात को भी कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में फायरिंग की गई।
तीनों सेनाओं का ऐतिहासिक जॉइंट ऑपरेशन
1971 युद्ध के बाद पहली बार थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने एक साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा सैन्य अभियान चलाया है। ऑपरेशन सिंदूर में 6 मई की रात 1:05 बजे एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
महिला अफसरों ने साझा की ऑपरेशन की जानकारी
देश के इतिहास में पहली बार सेना और वायुसेना की महिला अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बड़े ऑपरेशन की जानकारी दी। आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन की सफलता और रणनीति पर जानकारी साझा की।
प्रधानमंत्री मोदी बोले – यह होना ही था
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पूरा देश हमारी तरफ देख रहा था। यह कार्रवाई जरूरी थी और हमने दुनिया को दिखा दिया कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।"