दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के घमापुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई मारपीट की एक घटना ने मंगलवार देर रात एक युवक की जान ले ली। मृतक की पहचान बबलू गोटिया (30 वर्ष) के रूप में हुई है। मर्ग जांच में खुलासा हुआ कि बबलू की मौत मारपीट से आई गंभीर चोटों के चलते हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
3 मई को बबलू गोटिया अपने साथी शुभम मरावी के साथ राममंदिर बस लेकर गया था। बस खड़ी कर दोनों पैदल घर लौट रहे थे तभी अंकित वंशकार, साहिल वंशकार और निक्की उर्फ नीरज उर्फ बहादुर वंशकार ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। बबलू ने बीच-बचाव किया तो तीनों ने उस पर हमला कर दिया। बबलू को गर्दन, सिर और आंख के पास गंभीर चोटें आई थीं।
इलाज के बाद घर लौटे बबलू की हालत लगातार बिगड़ती रही और 6 मई की रात करीब 2:30 बजे उसकी मौत हो गई। इसके बाद घमापुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की, जिसमें मारपीट से मौत की पुष्टि होने पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी और नगर पुलिस अधीक्षक सुनील नेमा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सतीष अंधवान के नेतृत्व में टीम बनाकर तीनों आरोपियों को सरगर्मी से तलाशते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।