दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के पश्चिम संभाग में विद्युत लाइन मेंटेनेंस कार्य के चलते 31 मई 2025, शनिवार को सुबह 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर के अंतर्गत गोपालबाग फीडर (फीडर कोड 15366) से जुड़े क्षेत्रों में यह शटडाउन किया जाएगा। प्रभावित क्षेत्रों में गोपालबाग चौक, दीक्षितपुरा, गोपाल सदन और इसके आसपास के इलाके शामिल हैं।
विभाग ने नागरिकों से हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है तथा विद्युत संबंधी किसी भी शिकायत के लिए 1912 पर संपर्क करने का आग्रह किया है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्य की प्रगति के अनुसार शटडाउन की समयावधि घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
Tags
jabalpur