दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल अंतर्गत ग्रीनसिटी निवासी 22 वर्षीय आदित्य चंद्रोल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। उसकी शिकायत के अनुसार, एक माह पहले उसके दोस्त मृदुल झारिया का विवाद साहिल पटेल से हुआ था और उसी पुरानी बात को लेकर बीती शाम करीब 4:30 बजे साहिल पटेल अपने दो साथियों के साथ आदित्य के किराए के घर के सामने आकर मृदुल को पूछने लगा।
जब आदित्य ने बताया कि मृदुल बाहर गया है, तो साहिल पटेल और उसके साथी गाली-गलौज करने लगे और साहिल पटेल ने चाकू से हमला कर आदित्य को चोट पहुंचाई। इसके बाद साहिल के साथियों ने आदित्य से शराब पीने के लिए एक हजार रुपये मांगने लगे। रुपये देने से मना करने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आदित्य की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296, 115(2), 118(1), 119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।