दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। दहेज प्रताड़ना के एक गंभीर मामले में इंदौर की रहने वाली महिला ने नागपुर में कार्यरत आईटी इंजीनियर पति, छिंदवाड़ा निवासी डॉक्टर ससुर और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ द्वारकापुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उस पर नई कार, 5 लाख रुपए और बिजनेस में निवेश के लिए दबाव बनाया गया।
शादी के बाद शुरू हुआ प्रताड़ना का सिलसिला
पीड़िता खुशबू की शादी फरवरी 2023 में वैभव पाराशर से हुई थी। आरोप है कि विवाह के दौरान ही 5 लाख रुपए की मांग की गई थी, जिसमें से उसके पिता ने 4 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए थे। इसके बावजूद ससुराल पक्ष की मांगें खत्म नहीं हुईं। शादी के एक महीने बाद ही कार लाने की बात कही गई और बात नहीं मानने पर खुशबू के साथ मारपीट की गई।
पैसे ट्रांसफर कर कार खरीदी, बेटे के नामकरण तक का खर्च मायके ने उठाया
खुशबू के मुताबिक, कन्यादान में दिए गए पैसे भी उसके पति ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए और उससे कार खरीद ली। बेटे के जन्म से लेकर नामकरण संस्कार तक का पूरा खर्च भी उसके पिता ने उठाया। इसके बावजूद पति, सास, ससुर और देवर ने उसे और उसके बच्चे को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया।
आपत्तिजनक मैसेज भेजने का भी आरोप
खुशबू ने बताया कि पति वैभव पाराशर और ससुर डॉ. हरीष पाराशर सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर आपत्तिजनक संदेश भेजते हैं, जिससे परिवार और समाज में उसकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है।
द्वारकापुरी पुलिस ने खुशबू की शिकायत पर पति वैभव पाराशर, ससुर डॉ. हरीष पाराशर, सास मीनू और देवर युगधंर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।