भारत-पाक तनाव के बीच सुरक्षा अलर्ट: बॉर्डर पर हवाई अभ्यास, देशभर में मॉक ड्रिल; रूस से मिलेगा ब्रह्मोस मिसाइल युक्त युद्धपोत

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली/पहलगाम। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। भारतीय वायुसेना बुधवार, 7 मई को पाकिस्तान सीमा (LoC) के पास बड़ा हवाई अभ्यास करेगी। इसके लिए NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया गया है, जो पायलटों और विमानन एजेंसियों को सतर्कता के लिए जारी किया जाता है।

इसी बीच देश के 244 संवेदनशील जिलों में भी युद्ध के दौरान बचाव की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। गृह मंत्रालय की निगरानी में हो रही इस ड्रिल में नागरिकों को बचाव के उपाय सिखाए जाएंगे और टॉर्च व कैश रखने की सलाह दी गई है।

खड़गे का हमला: PM को था हमले का इनपुट, फिर भी सुरक्षा नहीं की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रांची में ‘संविधान बचाओ रैली’ के दौरान बड़ा दावा करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले प्रधानमंत्री मोदी के पास इनपुट था, फिर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि PM ने तो दौरा रद्द कर दिया, लेकिन आम लोगों को असुरक्षित छोड़ दिया गया, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए।

रूस से भारत को मिलेगा अत्याधुनिक 'तमल' युद्धपोत

भारत को मई के अंत तक रूस से एक आधुनिक स्टील्थ युद्धपोत ‘तमल’ मिलेगा, जो ब्रह्मोस मिसाइल से लैस होगा। यह युद्धपोत 2016 में हुए भारत-रूस रक्षा समझौते का हिस्सा है। इसे जून में भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा।

अन्य प्रमुख घटनाएं:

पंजाब के नवांशहर के जंगलों से 2 आरपीजी, 2 आईईडी, 5 हैंड ग्रेनेड और वायरलेस सेट बरामद।

राहुल गांधी ने हरियाणा में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से की मुलाकात।

बगलिहार डैम से पाकिस्तान को पानी की आपूर्ति रोकी गई, किशनगंगा से भी झेलम नदी का पानी रोकने की योजना।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत पर LoC पर संभावित सैन्य कार्रवाई का आरोप लगाया, कहा- "मुंहतोड़ जवाब देंगे।"

सावधानी और सजगता की घड़ी

देश में मौजूदा हालात को देखते हुए यह स्पष्ट है कि सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और आम नागरिकों को भी सतर्क रहना होगा। युद्ध जैसी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post