दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। एटीएम ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से ₹43,000 की ठगी कर ली गई। पीड़ित की शिकायत पर थाना गढ़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना गढ़ा में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, अरविंद कुमार निषाद (उम्र 70 वर्ष), निवासी प्लॉट नं. 415, बालाजी नगर कॉलोनी, भगवानपुर, थाना लंका, जिला वाराणसी, सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हैं। वे अपनी बेटी पूजा चौधरी, निवासी रानीताल गेट नंबर 04, जबलपुर, के घर 31 मई 2025 को वाराणसी से आए थे।
सुबह वे ग्वारीघाट में चल रही भागवत कथा में शामिल होकर एक्टिवा से लौटते समय लक्ष्मी नारायण अस्पताल के पास एसबीआई एटीएम में पैसे निकालने पहुंचे। इस दौरान दो युवक पास की मशीन से पैसे निकाल रहे थे। अरविंद कुमार ने जब अपने एटीएम से ₹3000 निकाले, तभी एक युवक ने धोखे से उनका कार्ड खींच लिया और दूसरा कार्ड थमा दिया। बुजुर्ग को शक नहीं हुआ और वे बेटी के घर चले गए।
जब उन्होंने स्टेटमेंट चेक किया तो पाया कि 1 जून को ₹3000 और 2 जून को दमोह जिले से ₹40,000 निकाले जा चुके हैं। उन्होंने जब कार्ड देखा तो वह उनका नहीं था। ठगों ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर पिन देख लिया और बाद में खाते से कुल ₹43,000 निकाल लिए।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे एटीएम पर लेनदेन के दौरान सतर्क रहें और किसी अनजान व्यक्ति की सहायता न लें।