दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र अंतर्गत झण्डा चौक में रविवार देर रात तेज रफ्तार वाहन चलाने पर टोका-टोकी के बाद चाकूबाजी की घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए।
मामला रात्रि लगभग 1:10 बजे का है, जब राज सिंह राजपूत (24 वर्ष), अपने रिश्तेदारों निखिल राजपूत, देव सिंह, मोहित सिंह और आयुष सेंगर के साथ ग्राम झुरझुरू से खाना खाकर लौट रहा था। सुभाष नगर झण्डा चौक पहुंचने पर एक स्कूटी और मोटरसाइकिल पर सवार सत्यम साहू और उसके तीन साथियों ने निखिल राजपूत की स्कूटी में कट मारते हुए आगे निकलने की कोशिश की। विरोध करने पर चारों युवकों ने गालीगलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते एक और साथी मोटरसाइकिल से पहुंच गया।
राज सिंह ने बताया कि जब निखिल ने गाली देने से मना किया, तो सभी ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। सत्यम साहू ने निखिल को जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। मोहित बीच-बचाव करने आया तो उस पर भी वार किए गए। आयुष और देव सिंह पर भी हमला हुआ, जिससे उन्हें जांघ, पीठ और कमर में गंभीर चोटें आईं। राज सिंह किसी तरह वहां से भागकर अपने घर गया और परिजनों को सूचना दी, जिनके पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए।
घायलों को पहले रांझी अस्पताल लाया गया, लेकिन बाद में निजी मैटो अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में थाना रांझी में धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी सतीष कुमार साहू और थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। मामले की विवेचना जारी है।