दैनिक सांध्य बन्धु मंदसौर (मध्यप्रदेश)। सुवासरा विधानसभा से पूर्व भाजपा विधायक राधेश्याम पाटीदार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन पर टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों के साथ हाथापाई का गंभीर आरोप है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया है और अब यह एक राजनीतिक बहस का विषय बन गया है।
घटना 22 जून की बताई जा रही है, जब पूर्व विधायक की बहू और वर्तमान में मंदसौर की जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार अपने गृहगांव प्रतापपुरा से जिला पंचायत कार्यालय की ओर जा रही थीं। इसी दौरान मंदसौर-सुवासरा मार्ग स्थित एक टोल प्लाजा पर टोल वसूली को लेकर टोलकर्मियों और दुर्गा पाटीदार के बीच कथित रूप से तीखी बहस हुई। आरोप है कि टोलकर्मियों ने न केवल उन्हें अनावश्यक रूप से रोके रखा बल्कि उनके साथ अभद्रता भी की।इस घटना की शिकायत जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीतामऊ थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी थी। लेकिन इसी बीच जब यह जानकारी उनके ससुर और पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार को मिली, तो वह आपा खो बैठे। वे अपने समर्थकों के साथ टोल प्लाजा पहुंचे और ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों के साथ कथित रूप से मारपीट की। वायरल वीडियो में राधेश्याम पाटीदार द्वारा एक टोलकर्मी को थप्पड़ मारते हुए भी देखा जा सकता है।
हालांकि पूर्व विधायक पाटीदार ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि वह टोलकर्मियों से सिर्फ बातचीत करने पहुंचे थे क्योंकि एक महिला जनप्रतिनिधि के साथ हुई अभद्रता को वह बर्दाश्त नहीं कर सकते। उनका दावा है कि उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की।
वहीं पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सीतामऊ एसडीओपी दिनेश प्रजापति ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा दी गई शिकायत पर जांच की जा रही है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।