दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रायपुर की रहने वाली 25 वर्षीय अनमोल ने शुक्रवार रात जबलपुर के शिवनगर इलाके में स्थित अपने ससुराल की दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। घटना के समय उसकी डेढ़ साल की बेटी भी वहीं मौजूद थी। अनमोल की शादी साल 2022 में विपुल आहूजा से हुई थी। शादी के बाद से ही वह ससुराल में मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का शिकार हो रही थी।
अनमोल के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। उनका कहना है कि उसे छत से धक्का देकर गिराया गया और फिर गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपी ससुराल वाले फरार हो गए।
पति, सास-ससुर गिरफ्तार, दहेज प्रताड़ना की पुष्टि
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जबलपुर ने जांच का जिम्मा सीएसपी एचआर पांडे को सौंपा। तीन दिन की जांच में दहेज प्रताड़ना के स्पष्ट प्रमाण मिले, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने अनमोल के पति विपुल आहूजा, सास प्राची आहूजा और ससुर गिरिश आहूजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
“हैसियत से बढ़कर दहेज दिया, फिर भी न बची बेटी”
अनमोल के पिता मुरली खत्री ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी पूरी शान से की थी और अपनी हैसियत से कहीं ज्यादा दहेज भी दिया। इसके बावजूद ससुराल वाले बार-बार दहेज की मांग करते रहे। कई बार बेटी को रायपुर भेज दिया गया। इतना ही नहीं, दो बार मारपीट में अनमोल का हाथ तक तोड़ दिया गया, लेकिन बेटी ने घर की इज्जत की खातिर कभी शिकायत नहीं की।
"आखिरी फोन पर कहा- बहुत मारते हैं, नहीं बचूंगी..."
अनमोल के भाई सुनील के मुताबिक, शुक्रवार रात 12 बजे अनमोल ने फोन पर बताया था कि विपुल शराब पीकर आया है और फिर मारपीट कर रहा है। उसने रोते हुए कहा कि अब नहीं बच पाऊंगी। कुछ ही देर बाद डेढ़ बजे विपुल का फोन आया और कहा गया कि अनमोल छत से गिर गई है और अस्पताल में भर्ती है।
शनिवार को सुबह जब मायके वाले जबलपुर पहुंचे, तो अनमोल वेंटिलेटर पर थी और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
डेढ़ साल की बेटी का पता नहीं, परिजन चिंतित
अनमोल के परिवार वालों ने बताया कि हादसे के बाद से उसकी बेटी का कोई पता नहीं है। बच्ची कहां है, किसके पास है – किसी को कुछ नहीं पता। पुलिस से बच्ची को खोजने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
मृतका अनमोल ने आत्महत्या से दो दिन पहले अपनी बच्ची के साथ योग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। परिजनों का कहना है कि बेटी ने रिश्तों को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन आखिरकार प्रताड़ना की हदें पार हो गईं।