दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट प्रबंधन को रविवार की सुबह एक धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें एयरपोर्ट को बारूद से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ई-मेल को देख एयरपोर्ट पर हड़कम्प मच गया, आनन फानन में पूरे टर्मिनल को खाली कराया गया। उधर सूचना मिलने पर बीडीएस की टीम ने एयरपोर्ट पहुंचकर बारीकी से जांच की लेकिन विस्फोटक नहीं मिला। उधर धमकी भरे मेल को लेकर एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अंकुर मौर्य की रिपोर्ट पर खमरिया थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्जकी गई है।
मेल देखते ही अधिकारियों और कर्मचारियों को एयरपोर्ट से बाहर कर दिया गया। पूरा टर्मिनल खाली कर दिया गया। तब तक खमरिया थाने की पुलिस समेत बीडीडीएस, एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। बीडीडीएस की टीम ने एयरपोर्ट के चारों ओर जांच शुरू की। लगभग दो से तीन घंटे तक जांच की गई। एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिग को भी जांचा गया, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। बताया जाता है कि ऐसा मेल एक ही समय में देशभर के 40 एयरपोर्ट पर पहुंचा है। एयरपोर्ट को धमकी मिलने की खबर की खमरिया थाना पुलिस ने पुष्टि की है।