Life-style: मानसून में स्किन केयर कैसे करें? अपनाएं ये आसान टिप्स


दैनिक सांध्य बन्धु
 बरसात का मौसम जहां मन को सुकून देता है, वहीं स्किन और बालों के लिए यह कई बार मुसीबत भी बन जाता हैं। हवा में नमी बढ़ने से स्किन ऑयली और चिपचिपी हो जाती है, वहीं बालों में डैंड्रफ और

हेयर फॉल की समस्या भी बढ़ जाती हैं।

इसलिए, हमें इस समय अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना चाहिए। कुछ लोग अपनी स्किन का बिल्कुल ध्यान नहीं रख पाते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से है, तो आपको इस सीजन में अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ बदलाव जरुर करने चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं कैसे इस मौसम में भी हम अपनी स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग रख सकते हैं।

बारिश में कैसे रखें स्किन और बालों का ख्याल


ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, बरसात में उमस होने से स्किन के ओपन पोर्स बंद हो जाते है, जिस कारण पिंपल्स जैसी त्वचा संबंधी बीमारियां होने लगती हैं। आपको बारिश के मौसम में फेस पर लाइट मॉइश्चराइजर यूज कर करना चाहिए। इससे स्किन चिपचिपी नहीं होती है। इसके साथ ही कोशिश करें कि बारिश में मेकअप का इस्तेमाल कम से कम करें।

स्किन को रखें साफ और ड्राई


आपको बता दें, इस मौसम में चेहरे पर धूल-मिट्टी और बैक्टीरिया जल्दी जम जाते हैं। दिन में दो बार फेसवॉश से चेहरा धोना जरूरी है। स्किन को हल्के तौलिए से साफ और सूखा रखें। इससे पिंपल्स और इंफेक्शन से बचा जा सकता है।

सनस्क्रीन लगाना ना भूले

मौसम कोई भी सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी होता है। मानसून में भी सनस्क्रीन मिस करने से नुकसान हो सकता है। ध्यान रहें आपको दिन और रात हर समय खासतौर पर बाहर जा रहे हैं, तो सनस्क्रीन लगाना मिस नहीं करना चाहिए। साथ ही आपको अपनी स्किन के अनुसार ही सनस्क्रीन यूज करना चाहिए।

स्क्रब करें


हालांकि, आपको बता दें, स्क्रब सभी के लिए नहीं होता है, मगर जिन लोगों की स्किन ऑयली और ब्लैकहेड्स वाली होती है, उन्हें बरसात के मौसम में भी स्क्रब करना चाहिए। यह आपकी स्किन के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि यह त्वचा को अंदर से क्लीन करने में काफी मदद करता है। मगर इसे आपको रोजाना नहीं करना है।

हाइड्रेशन जरूरी


बरसात के मौसम में स्किन ऑयली हो जाती है, जिस कारण स्किन में पिंपल्स और एक्ने हो सकते हैं। इसके लिए आप रोजाना एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते है। यह आपकी त्वचा को ठंडक देगा और इसके साथ ही स्किन से रिलीज होने वाले ऑयल ग्लैंड्स को भी कम करेगा। आपको इसके साथ-साथ सही मात्रा में पानी भी पीना है।



Post a Comment

Previous Post Next Post